राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के कांग्रेसी पार्षदों की जैसलमेर में होगी बाड़ेबंदी, 35 पार्षद हुए रवाना

कांग्रेस ने जोधपुर नगर निगम चुनाव में अपने जीते हुए पार्षदों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जोधपुर से 35 पार्षदों को जैसलमेर लाया जा रहा है.

Enclosure of Congress councilors of Jodhpur,  Enclosure of Congress councilors in Jaisalmer
कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी

By

Published : Nov 6, 2020, 6:27 PM IST

जैसलमेर.प्रदेश में हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों के बाद मेयर और सभापति के चुनावों से पहले बाड़ेबंदी का दौर भी शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार जोधपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के विजेता पाषर्दों को शुक्रवार को जैसलमेर लाया जा रहा है, जहां उन्हें आगामी 10 नवंबर तक मेयर चुनावों तक बाड़ेबंदी में रखा जा सकता है.

कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी

बताया जा रहा है कि जोधपुर से 35 पार्षदों को जैसलमेर लाया जा रहा है, जिन्हें किसी रिसॉर्ट या शहर स्थित किसी होटल में बाड़ेबंदी में रखा जा सकता है. जोधपुर से एक निजी बस से कांग्रेसी पार्षद जैसलमेर के लिए रवाना हो गए हैं, जो देर शाम तक जैसलमेर पहुंच सकते हैं. कांग्रेस मेयर चुनावों से पहले पूरी तरह से सावधानी बरत रही है ताकि वो अपना मेयर बना सके.

पढ़ें-जयपुर ग्रेटर के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ाबंदी शुरू, नेताओं का दावा जयपुर ग्रेटर में भी बनेगा कांग्रेस का महापौर

गौरतलब है कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने विधानसभा मे फ्लोर टेस्ट से पहले अगस्त महीने में जैसलमेर जिले में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की थी. होटल सूर्यागढ़ और गोरबंद में करीब 15 दिनों तक यहां रहने के बाद विधायक जयपुर लौटे थे. ऐसे में जैसलमेर जिला एक बार फिर कांग्रेस की बाड़ेबंदी का केंद्र बनने जा रहा है. हालांकि, इस बार निकाय चुनावों में जोधपुर से जीते हुए पाषर्दों की बाड़ेबंदी यहां होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details