राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर जैसलमेर पहुंचे कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक

जैसलमेर में कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक सुनील परिहार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं और उनके आवेदनों को प्राप्त किया जा रहा है. साथ ही उनसे संबंधित विश्लेषण करके रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सुपुर्द की जाएगी, जिस पर अंतिम निर्णय आलाकमान ही करेगा.

Jaisalmer News, पंचायती राज चुनाव, कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक
जैसलमेर पहुंचे कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक

By

Published : Nov 5, 2020, 6:32 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश में पंचायती राज चुनाव को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसी बीच जिले में कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक सुनील परिहार दौरे पर हैं. कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक सुनील परिहार ने गुरुवार को पत्रकारों की बातचीत की.

जैसलमेर पहुंचे कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनील परिहार ने कहा कि आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं और उनके आवेदनों को प्राप्त किया जा रहा है. साथ ही उनसे संबंधित विश्लेषण करके रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सुपुर्द की जाएगी, जिस पर अंतिम निर्णय आलाकमान ही करेगा.

पढ़ें:बागी पार्षद कुसुम यादव को महापौर प्रत्याशी बनाने के पीछे दीया कुमारी का हाथ !

कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक सुनील परिहार ने कहा कि कांग्रेस का एक बड़ा परिवार है और प्रदेश में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस की ओर से जहां आवेदन अधिक प्राप्त हो रहे हैं, वहीं भाजपा के पास जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के दावेदार भी नहीं है. कांग्रेस पर्यवेक्षक परिहार ने जिले में कांग्रेस के फकीर परिवार और रुपाराम गुटों के बीच टकराव को लेकर कहा कि कांग्रेस एकजुट है, यह केवल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाह है.

पढ़ें:जयपुर नगर निगम हैरिटेज : कांग्रेस ने मुनेश कुमारी के नाम पर खेला दांव...खाचरियावास की हैं करीबी

सुनील परिहार ने कहा कि जिले के दोनों विधायक एकजुट हैं और आगामी पंचायती राज चुनाव में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे. जिला प्रमुख और सभी पंचायत समितियों में प्रधान भी कांग्रेस के ही जीतेंगे, क्योंकि प्रदेश की जनता का कांग्रेस के प्रति पूरा भरोसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details