जैसलमेर. पोकरण चुनाव आयुक्त राजीव कुमार गुरुवार को रामदेवरा पहुंचे. उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की. उन्होंने बाबा की समाधि पर मखमली चादर काजू बदाम अखरोट मिश्री पतासा का प्रसाद चढ़ाया.
समाधि समिति की तरफ से कमल छंगानी की तरफ से उन्हें विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई गई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर जैसलमेर आशीष मोदी और जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बाबा रामदेव के जीवन इतिहास के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
ये भी पढ़ें:जयपुरः 20 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक के मनी लॉड्रिंग से जुड़ा प्रकरण, ईडी कोर्ट ने 13 के विरुद्ध लिया प्रसंज्ञान
ये भी पढ़ें:अलवरः शाहजहांपुर में कृषि कानूनों का विरोध कर रही महाराष्ट्र की सीताबाई कडवी की ठंड से मौत, जयपुर में चल रहा था इलाज
नगर पालिका पोकरण में चल रहे चुनाव के संबंध में जिला कलेक्टर से विस्तृत से जानकारी ली. चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने पर उन्होंने जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति कार्यालय में माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.