जैसलमेर. जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार सुबह फिर से जिले में 25 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 450 के पार हो गया है. कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोविड केयर सेंटर में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की बाथरूम में गिरने से मौत हो जाती है और उसे कई घंटों बाद भी संभालने वाला कोई नहीं था.
मृतक के पुत्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाथरूम में गिरने से उनके पिता की मौत हो गई और उन्हें घंटों तक किसी ने नहीं संभाला. हालांकि उनके साथ परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी कोविड सेंटर में भर्ती हैं. उन्हीं में से किसी ने उन्हें देखा और बाद में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन तक रिसीव नहीं किए.
पढ़ें-बूंदी में मिले 37 कोरोना पॉजिटिव, 2 लोगों की हुई मौत
उन्होंने कहा कि यहां व्यवस्थाएं सही नहीं हैं और पिछले कई घंटों से यहां आने के बाद भी उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. मृतक के पुत्र का कहना है कि उनके पिता तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वह चाहते हैं कि महेश्वरी अस्पताल में चल रहे कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं दुरुस्त हों. सेंटर में 24 घंटे चिकित्सीय टीम तैनात रहे तो किसी अन्य के साथ इस तरह की घटना ना हो. मरीज को समय रहते यदि उपचार मिले तो उन्हें बचा जा सकता है.