जैसलमेर.ओडिशा की महानदी से जैसलमेर के रेगिस्तान में लोंगेवाला (water conservation message) तक की लंबी यात्रा पर आए युवाओं के एक दल का जैसलमेर में भव्य स्वागत किया गया. इस दल में आठ बाइकर्स शामिल रहे. जिन्होंने कहा कि वो जल संरक्षण के संदेश के साथ 3200 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. उनकी यह यात्रा ओडिशा की महानदी से 10 दिसंबर को शुरू हुई, जो जैसलमेर के लोंगेवाला पर जाकर समाप्त होगी. युवाओं ने बताया कि बीच रास्ते में आ रहे सभी गांवों व शहरों में वे जहां भी रुकते हैं वहां लोगों को पानी के महत्व के बारे में बता रहे हैं. ताकि लोग कम से कम पानी बर्बाद करें.
वहीं, पूर्व से पश्चिम की यात्रा पर निकले आठों युवक सुबरणापुर (Eight youths from Odisha reached Jaisalmer) के रहने वाले हैं. सभी की उम्र 25 से 40 साल के बीच है. इधर, बाइकर गौरव कुमार ने बताया कि वे हर साल बाइक पर एक यात्रा करते हैं और लोगों को पानी बचाने का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में आज लोग पानी बचाने को लेकर काफी सीरियस हैं, क्योंकि तेजी से पानी घट रहा है और ग्राउंड वाटर का लेवल नीचे जा रहा है.