जैसलमेर.मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक करोड़ों का कर्ज लेकर भारत से फरार चल रहे भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ सरकार और प्रवर्तन निदेशालय अब और अधिक सख्त हो गया है. हाल ही में मुंबई सहित कई अन्य ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने नीरव मोदी की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है.
12 पवन ऊर्जा संयत्र ED ने जब्त किए इसी कड़ी में जैसलमेर जिले में नीरव मोदी के भाई निशाल मोदी के नाम से पंजीकृत चार शैल कंपनियों के 12 पवन उर्जा संयंत्रों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के जोधा गांव के पास विन वर्ल्ड कंपनी के 800 किलो वॉट की 12 पवन चक्क्यिां, जोकि नीरव मोदी के भाई निशाल मोदी के नाम पंजीकृत सोलर एक्पोर्ट, स्टैलर डायमंड, डायमंड आर एस और निशाल मर्चेंडाइंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम थी उन्हें हाल ही में जब्त किया गया है.
पढ़ें-दुग्ध उत्पादकों को हेलमेट वितरण कार्यक्रम का CM गहलोत ने किया शुभारंभ, कहा- सड़क दुर्घटना में होने वाली हर मौत करती है विचलित
गौरतलब है कि इन पवन उर्जा संयंत्रों को ईडी की ओर से 2018 में कार्रवाई के दौरान अटैच किया गया था. लेकिन अब इसे ईडी ने जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार ईडी की इस कार्रवाई के बाद इन पवन उर्जा संयत्रों पर बिजली का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा. विशेषज्ञों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक विंड मिल प्रोजेक्ट का अनुमानित बाजार मूल्य 4 से 4.50 करोड़ रुपये है. ऐसे में ईडी की ओर से इस कार्रवाई से लगभग 50 से 52 करोड़ की संपति जब्त की गई है.
अटैच की गई संपत्तियों में मुंबई के प्रतिष्ठित इलाके वर्ली स्थित समुद्र महल में चार फ्लैट, समुद्र से लगा हुआ एक फॉर्म हाउस, अलीबाग में जमीन, लंदन में फ्लैट, यूएई में आवासीय फ्लैट और बैंक में जमा के अलावा जैसलमेर स्थित पवन चक्कियां भी शामिल हैं.