जैसलमेर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत ईडी ने हाल ही में नीरव मोदी की 329.66 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है. इन अटैच की गई संपत्ति में जैसलमेर में ईडी ने 48 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है.
अटैच की गई संपत्तियों में मुंबई के प्रतिष्ठित इलाके वर्ली स्थित समुद्र महल में चार फ्लैट, समुद्र से लगा हुआ एक फॉर्म हाउस, अलीबाग में जमीन, लंदन में फ्लैट, यूएई में आवासीय फ्लैट और बैंक में जमा के अलावा जैसलमेर स्थित पवन चक्कियां भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के जोधा लोकेशन पर एक विंड मिल कंपनी की 12 पवन चक्कियां ईडी ने बहुत ही गोपनीय तरीके से अटैच की हैं, जो कि नीरव मोदी की संपत्ति बताई जा रही है.