जैसलमेर.शादी समारोह में हंसी-ठिठोली कई बार बड़ी मुसीबत बन जाती है. ऐसा ही एक मामला जैसलमेर में सामने आया है. जिले के एक निजी होटल में हो रही शादी समारोह में आपसी मजाक मुसीबत बनकर सामने आई, जिसके कारण 9 लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उन्हें जवाहर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका उपचार जारी है और फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जिले में स्थित एक होटल में शादी समारोह चल रहा था. इसमें आपसी सगे-संबंधियों ने मजाक करने के दौरान पान में भांग मिलाकर कुछ रिश्तेदारों को खिला दी. इसके बाद भांग के नशे के कारण इसका सेवन करने वाले लोगों का तबियत बिगड़ गया. इस पर घरवालों ने उन्हें जवाहर चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां मनोरोग और नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. सुभाष मेहरड़ा ने उनका इलाज शुरू किया. अभी फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार भांग के कारण जिन 9 लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ा उनमें आठ युवतियां भी शामिल है, जिसमें एक नाबालिग है.