राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में इस साल नहीं होगा रावण दहन, प्रशासन ने लगाई रोक

जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाला दशहरा मेले का इस साल आयोजन नहीं होगा. प्रशासन ने इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए दशहरे मेले का आयोजन स्थगित किया है.

jaisalmer news, rajasthan news
जैसलमेर के पूनम सिंह स्टेडियम में नहीं होगा दशहरे मेले का आयोजन

By

Published : Oct 24, 2020, 4:57 PM IST

जैसलमेर.कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हर साल आयोजित होने वाला दशहरे मेले का इस बार आयोजन नहीं होगा. जिला प्रशासन ने इस बार कोरोना संक्रमण के हालात को काबू में रखने और आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस मेले पर रोक लगाई है. ऐसे में इस बार दशहरे पर हर साल की भांति स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन और आतिशबाजी नहीं होगी.

जैसलमेर के पूनम सिंह स्टेडियम में नहीं होगा दशहरे मेले का आयोजन

कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सबसे अधिक आवश्यक है सतर्कता. कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है. एक दूसरे से दूरी बनाकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाई जा सकती है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए जिले में दशहरे मेले का आयोजन स्थगित किया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि, कोरोना महामारी को देखते हुए दशहरा और दीपावली का त्यौहार अपने परिवार के साथ सुरक्षित तरीके से घर में ही मनाएं.

ये भी पढे़ंःसरकारी कारिंदों का कारनामा, जिंदा को घोषित कर दिया मृत, महिला ने खुद आकर कहा- 'मैं जिंदा हूं'

गौरतलब है कि, हर बार जैसलमेर में बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरे के अवसर पर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मेले का आयोजन होता था. जिसमें अन्य जिलों से आए कारीगरों द्वारा निर्मित रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के आदमकद के पुतलों का दहन किया जाता था. साथ ही इस मेले में भारी संख्या में लोगों पहुंचते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details