राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में बाइक की टक्कर से 7 पदयात्री घायल - kelawa road

जैसलमेर जिले के पोकरण के सांकड़ा फांटा के पास देर रात एक बाइक सवार ने कुछ पदयात्रियों को टक्कर मार दी. जिसमें 7 पद यात्री घायल हो गए. जिन्हें राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से गंभीर रुप से घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

people injured including bike riders, राजकीय अस्पताल

By

Published : Oct 7, 2019, 10:44 AM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण कस्बे में केलावा सड़क मार्ग पर सांकड़ा फाटक के पास देर रात एक बाइक सवार ने पैदल चल रहे कुछ यात्रियों को टक्कर मार दी. जिससे सात पदयात्री घायल हो गए. जिन्हें तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

टक्कर में 7 पदयात्री हुए घायल

जानकारी के अनुसार देवीकोट से 50 श्रद्धालुओं का एक जत्था बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए पैदल आ रहा था. इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक बाइक चालक मोडरडी निवासी तनेराव सिंह ने जत्थे के कुछ लोगों को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार तनेराव सिंह, पैदल यात्री कमला , डावराराम, दरियादेवी, पेम्पो, अर्जुनराम, भीखो आदि घायल हो गए.

पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, क्या कहा खुद सुनिए

घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. साथ ही गंभीर घायलों को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया. बता दें कि गंभीर घायलों का जोधपुर में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details