जैसलमेर. पोकरण शहर के इन दिनों नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है. शहर की आबोहवा में पिछले कई महीनों से नशे का वायरस घुल रहा है. अल्प आयु के युवा दिनभर शहर के सार्वजनिक स्थानों पर नशे का खुलेआम सेवन कर रहे हैं. कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के इन सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन नशे के आदि लोग दोबारा नशे की लत में लग जाते हैं.
शहर के किला रोड स्थित नेहरू पार्क में इन दिनों खुलेआम दिनभर नशेड़ियों का जमघट रहता है. पार्क में स्थानीय और बाहरी लोग गांजा अफीम शराब और डोडा पोस्त का सेवन कर रहे हैं. यहां कुछ लोग जुआ खेलने का भी काम पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं. नशेड़ियों का दिन भर पार्क में जमघट रहता है. शहर के नेहरू पार्क और सुभाष चौक बनी पार्क में अलसुबह से ही नशे के आदि लोगों का जमघट लगना शुरू हो जाता है. नशे की प्रवृत्ति के इन लोगों को स्थानीय नशे का कारोबार करने वाले लोग मोटी रकम एक नशे की सामग्री मुहैया करवा देते हैं.