राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः पोकरण में नशे के सौदागर का दिनभर जमावड़ा, खुलेआम चलती है शराब की पार्टियां - जैसलमेर हिन्दी न्यूज

जैसलमेर के पोकरण में इन दिनों नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है. शहर की आबोहवा में पिछले कई महीनों से नशे का वायरस घुल रहा है. अल्प आयु के युवा दिनभर शहर के सार्वजनिक स्थानों पर नशे का खुलेआम सेवन कर रहे हैं. कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के इन सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन नशे के आदि लोग दोबारा नशे की लत में लग जाते हैं.

jaislmer news, jaislmer hindi news
नशे के सौदागर का दिनभर जमावड़ा

By

Published : Oct 1, 2020, 12:21 PM IST

जैसलमेर. पोकरण शहर के इन दिनों नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है. शहर की आबोहवा में पिछले कई महीनों से नशे का वायरस घुल रहा है. अल्प आयु के युवा दिनभर शहर के सार्वजनिक स्थानों पर नशे का खुलेआम सेवन कर रहे हैं. कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के इन सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन नशे के आदि लोग दोबारा नशे की लत में लग जाते हैं.

शहर के किला रोड स्थित नेहरू पार्क में इन दिनों खुलेआम दिनभर नशेड़ियों का जमघट रहता है. पार्क में स्थानीय और बाहरी लोग गांजा अफीम शराब और डोडा पोस्त का सेवन कर रहे हैं. यहां कुछ लोग जुआ खेलने का भी काम पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं. नशेड़ियों का दिन भर पार्क में जमघट रहता है. शहर के नेहरू पार्क और सुभाष चौक बनी पार्क में अलसुबह से ही नशे के आदि लोगों का जमघट लगना शुरू हो जाता है. नशे की प्रवृत्ति के इन लोगों को स्थानीय नशे का कारोबार करने वाले लोग मोटी रकम एक नशे की सामग्री मुहैया करवा देते हैं.

यह भी पढ़ें.केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे जयपुर, पत्रकारों से होंगे रूबरू

इन दोनों पार्क के आसपास नशे का कारोबार करने वाले लोग दिन भर घूमते रहते हैं. पार्क में दिनभर शराब की पार्टियां चलती रहती है. यहां कुछ सटोरियों जुआ भी खेलते हैं. इन लोगों को स्थानीय प्रशासन का कोई भी नजर नहीं आ रहा है. गौरतलब है कि इस समय पोकरण रामदेवरा में देश के विभिन्न प्रांतों से लोगों का आवाजाही बनी हुई है. शहर के स्थानीय पार्क का निर्माण करवाया गया था. जिस समय बना उस समय सुबह और शाम को महिला बुजुर्ग बच्चे लोग घूमने के लिए जाते हैं. लेकिन जैसे जैसे नशे के आदी लोगों का पार्क में आना शुरू हुआ तब से इस पार्क में स्थानीय लोगों का आना जाना बंद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details