राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तूफान और बारिश से जैसलमेर में विद्युत सेवा बेहाल...पेयजल का भी गहराया संकट - जैसलमेर

पश्चिमी राजस्थान के मरू प्रदेश जैसलमेर के पोकरण उपखंड क्षेत्र में तूफानी आंधी के बाद विद्युत सेवाओं का हाल बेहाल है. ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में विद्युत पोल गिरने से विद्युत सेवाएं पटरी से उतर गई है. वहीं बिजली के अभाव में पेयजल संकट भी गहरा गया है.

तूफानी आंधी के बाद विद्युत सेवाओं का हाल बेहाल

By

Published : May 17, 2019, 10:37 AM IST

जैसलमेर. क्षेत्र में गत दिनों तेज आंधी के चलने के दौरान कई जगह पर विद्युत पोल और तारे टूट गई है.इस दौरान छायण,लोहार की ,सादा,अजासर ग्राम पंचायतों व इससे जुड़े गांवों चांदसर,बरडाना, दूदू, नया नवतला, राठौड़ा सहित आसपास गांवों व ढाणियों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है.जो फिलहाल सुचारू नहीं हो पाई थी ऐसे में ग्रामीण रात के अंधेरे में गुजारने को मजबूर है.

विद्युत चलित उपकरण व व्यवसाय बंद होने के कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है वहीं विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण क्षेत्र में पेयजल संकट भी गहराने लगा है.क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र में बारिश अच्छी हुई है. तो वहीं तालाबों में पानी की आवक ने पशुपालकों के साथ ही जिला प्रशासन की भी राह आसान कर दी है. लेकिन विद्युत आपूर्ति ठप होने से कई गांवों में गंभीर पेयजल संकट बढ़ने लगा है.

तूफानी आंधी के बाद विद्युत सेवाओं का हाल बेहाल

जिसमें सबसे अधिक परेशानी पशु पालकों को उठानी पड़ रही है. विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तूफान से विभाग को काफी नुकसान हुआ है. अब बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details