राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: CMHO पद पर डॉ. कमलेश चौधरी ने किया पदभार ग्रहण, कहा- जिले में युद्ध स्तर पर चल रही वैक्सीनेशन तैयारियां

जैसलमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डॉ. कमलेश चौधरी ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के पश्चात सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने पत्रकार वार्ता की और उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है, ऐसे में उसके वैक्सीनेशन एवं स्टोरेज के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही है.

By

Published : Jan 11, 2021, 7:26 AM IST

jaisalmer news, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जैसलमेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने ग्रहण किया पदभार

जैसलमेर. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डॉ. कमलेश चौधरी ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की स्वास्थ्य भवन सभागार में बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की वर्तमान प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विभागीय कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

पढ़ें:जयपुर: यूटीबी चिकित्सकों की भूख हड़ताल जारी, शनिवार को शहीद स्मारक पर करेंगे प्रदर्शन

वहीं, डॉ. चौधरी ने जिला अस्पताल में तैयार हो रहे आदर्श कोविड-19 वैक्सीनेशन कक्ष व आरसीएचओ कार्यालय में कोविड वैक्सीनेशन भंडारण के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर जायजा लिया. पदभार ग्रहण करने के पश्चात सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने पत्रकार वार्ता की और उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में पिछले कुछ समय से कोविड-19 नियंत्रण में है और यहां अब बहुत कम संख्या में ही संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही रिकवरी रेट भी 90 फीसदी से अधिक है, जो कि जैसलमेर जिले के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना के मात्र 146 एक्टिव मामले हैं, जिसमें से केवल 1 संक्रमित ही संस्थागत क्वॉरेंटाइन है और बाकी सभी होम आइसोलेशन में है.

पढ़ें:सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ बढ़ी लोगों की संख्या, हर दिन पहुंच रहे 700 से ज्यादा पर्यटक

सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिलने वाली है, ऐसे में उसके वैक्सीनेशन एवं स्टोरेज के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही है और जिला अस्पताल में आदर्श वैक्सीनेशन कक्ष लगभग तैयार किया जा चुका है. प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी स्तर पर भी यह तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की जरूरत है, ऐसे में उनकी प्राथमिकता रहेगी कि गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में रहने वाले सभी लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details