जैसलमेर.स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार है. शहर के भीतरी हिस्सों और विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. स्वर्णनगरी में नये साल के स्वागत के लिए हजारों सैलानी जैसलमेर पहुंचने लगे हैं.
जैसलमेर में पर्यटकों की भीड़ पर्यटक अपने दिन की शुरुआत में सोनार दुर्ग और पटवा हवेली का भ्रमण कर रहे हैं. दोपहर में ऐतिहासिक गड़ीसर पहुंचकर नौकायान का लुफ्त उठा रहे हैं. शाम को सैलानी सम के धोरों पर सूर्यास्त के मनोहारी नजारे को कैमरे में कैद कर रहे हैं. उसके बाद कैमल सफारी और रिसोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठा रहे हैं. इन दिनों हजारों की तादाद में सैलानी यहां आए हुए हैं.
स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ सम के रेतीले धोरों पर नये वर्ष की शुरुआत करने के लिए हर साल हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी आते हैं. सैलानियों के भव्य स्वागत और उनके लिए विशेष व्यवस्थाओं को लेकर होटल व्यवसायी भी युद्धस्तर पर जुटे हैं.
होटलों में नए साल की खास तैयारियां
स्टार कैटेगरी होटलों में अलग-अलग थीम पर पार्टियां आयोजित की जाती है. सम और खुहड़ी के धोरों के बीच बने रिसोर्ट में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. जैसलमेर में लगभग सभी होटल-रिसोर्ट हाउसफुल हैं और न्यू ईयर के दिन होने वाले आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए बुकिंग करवाने के लिए दौड़-भाग चल रही है.
ये पढ़ेंःअलविदा 2019: बूंदी में आई प्राकृतिक आपदा इस साल दे गई कई जख्म, 11 लोगों की गई थी जान; 2025 आशियाने तबाह
बाजारों में भी रौनक
जैसलमेर के बाजार में जबरदस्त भीड़ है. पर्यटन स्थलों पर तो कदम रखने तक की जगह नहीं है. आलम ये है, कि बाजार में स्थानीय लोगों से ज्यादा सैलानी नजर आ रहे हैं. नववर्ष में आने वाले सैलानियों के सैलाब को देखते हुए पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए हैं.
पर्यटकों की इस बहार में पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी की चमक देखी जा सकती है. विदेशी सैलानियों के साथ-साथ देशी सैलानियों की भी जैसलमेर पहली पसंद बनता जा रहा है.
ये पढ़ेंःविकास निगल रहा पक्षियों की जिंदगियां, घरौंदा अभियान बना जीवन रक्षक
पर्यटकों में खासा उत्साह
ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब यहां भ्रमण पर आए सैलानियों से उनका अनुभव जाना तो सैलानियों ने जैसलमेर को शांति और सुकून देने वाला पर्यटन स्थल बताया. कई सैलानी यहां के नजारे और खूबसुरती देखकर आश्चर्यचकित हैं. उनकी मानें तो जैसलमेर और राजस्थान की यात्रा एक अनोखा एहसास है.
अतिथि सत्कार और प्रबंधन से सैलानी प्रभावित
देश के अलग-अलग हिस्सों से आए सैलानी यहां की सुंदरता, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हो रहे हैं. आतिथ्य-सत्कार और आवभगत का भी लोगों पर खासा असर है. पर्यटक भी मेहमाननवाजी से खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटक यहां के प्रशासन और प्रबंधन की भी तारीफ कर रहे हैं.