जैसलमेर. कोरोना महामारी ने इस साल सभी त्योहारों की रंगत फीकी कर दी है. जहां पहले कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी कोरोना के भेंट चढ़ा, वहीं अब दशहरे और दीपावली भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दीपावली बिना पटाखे और आतिशबाजी के ही मनाई जाएगी.
जैसलमेर जिले में भी जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस बार जिले में पटाखों के क्रय-विक्रय पर पुर्णतः पाबंदी रहेगी और इसे बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान मानव शरीर का अंग फेफड़ा सबसे अधिक प्रभावित होता है और पटाखों के धुएं से पर्यावरण प्रदूषण का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में हम नहीं चाहेंगे कि कुछ क्षण भर के मनोरंजन के लिए हम किसी की जान जोखिम में डाले. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोई नहीं चाहेगा कि पटाखों के कारण पर्यावरण प्रदूषण बिगड़े और कोरोना रोकथाम में कोई परेशानी हो. इसी के चलते इस बार दीपावली पर पटाखों के प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है.