पोकरण (जैसलमेर). संभागीय आयुक्त की ओर से सरकारी कार्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थाओं कार्यस्थलों पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समय की पाबंदी को लेकर गठित की गई निरीक्षण टीम पोकरण पहुंची है. इस दौरान टीम ने कई कार्यालयों और विद्यालयों का निरीक्षण किया है. जिससे एकबारगी अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. टीम के जिला रसद अधिकारी सतर्कता अनिल पवार राजस्व लेखाधिकारी द्वितीय गंगाराम डांगी कनिष्ठ सहायक अर्जुन सुथार पोकरण आए हैं.
इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति साकड़ा परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों का निरीक्षण किया है. उपखंड अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने उपखंड अधिकारी अजय अमरावत से बातचीत की और अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. टीम ने लगा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान कोई अनुपस्थित नहीं मिला. छात्र कोष में 1 लाख 14 हजार रुपए की राशि मिली, जिसे राजकोष में जमा करवाना था, लेकिन नहीं करवाया गया.