राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संभागीय आयुक्त कार्यालय से आई टीम ने पोकरण के सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण - सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण

संभागीय आयुक्त की ओर से सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक टीम गठित की गई है. इस टीम ने पोकरण पहुंचकर यहां कई कार्यालयों और विद्यालयों का निरीक्षण किया है.

pokaran news, inspected government offices
संभागीय आयुक्त कार्यालय से आई टीम ने पोकरण के सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 30, 2020, 9:18 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). संभागीय आयुक्त की ओर से सरकारी कार्यालयों, स्वायत्तशासी संस्थाओं कार्यस्थलों पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समय की पाबंदी को लेकर गठित की गई निरीक्षण टीम पोकरण पहुंची है. इस दौरान टीम ने कई कार्यालयों और विद्यालयों का निरीक्षण किया है. जिससे एकबारगी अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. टीम के जिला रसद अधिकारी सतर्कता अनिल पवार राजस्व लेखाधिकारी द्वितीय गंगाराम डांगी कनिष्ठ सहायक अर्जुन सुथार पोकरण आए हैं.

इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति साकड़ा परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों का निरीक्षण किया है. उपखंड अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने उपखंड अधिकारी अजय अमरावत से बातचीत की और अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. टीम ने लगा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान कोई अनुपस्थित नहीं मिला. छात्र कोष में 1 लाख 14 हजार रुपए की राशि मिली, जिसे राजकोष में जमा करवाना था, लेकिन नहीं करवाया गया.

पंचायत समिति साकड़ा कार्यालय में 22 कर्मी को में से 16 उपस्थित मिले, जबकि पांच जने अनुपस्थित पाई गई. महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुमेट रजिस्टर का संधारण नहीं किया था. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नहीं मिली तथा उपस्थिति रजिस्टर में आगामी 12 और 13 नवंबर को अवकाश पर रहने का उल्लेख अभी ही कर दिया गया. ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय में कार्मिक अनुपस्थित मिले.

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट में 2 नवंबर से नियमित सुनवाई, ई-पास से होगा प्रवेश

राजीविका कार्यालय में निरीक्षण के दौरान छोटा देवी गांधी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान अस्पताल में कुछ कर्मी अनुपस्थित मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details