जैसलमेर.जिला कबड्डी संघ ने18 फरवरी से रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के महाकुम्भ का आयोजन किया है. इस दौरान यहां चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पुलिस लाइन मैदान में जूनियर वर्ग की टीमों की प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय सिंह ने शुभारम्भ किया गया.
पढ़ें:उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
जिले में पहली बार ओलम्पिक संघ से अधिकृत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रति कबड्डी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. पहली बार में बालक वर्ग में 22 और बालिका वर्ग में 14 टीमें भाग लेने पहुंची है. ये पहला मौका है कि किसी भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की इतनी टीम भाग ले रही हैं.
जैसलमेर में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन इस दौरान मुख्य अतिथि एसपी डॉ.अजय सिंह ने कहा कि जैसलमेर के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन आयोजन किया जा रहा है. यहां जिला कबड्डी संघ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. संघ के गठन के साथ ही इस तरह के भव्य आयोजन के लिए संघ बधाई का पात्र है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को संघ बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है, इसलिए जमकर खेले.
पढ़ें:बीकानेर: विश्व मायड़ भाषा दिवस पर कविता पाठ का आयोजन, उठी राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता की मांग
जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अमरदीन फकीर ने कहा कि संघ के गठन के साथ एक मात्र लक्ष्य खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करना रखा गया था. संघ ने गठन के साथ ही खेल मंत्री अशोक चांदना से 2 कबड्डी मेट स्वीकृत करवा ली है. साथ ही कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और संघ के प्रयासों से जैसलमेर जिले में कबड्डी की एकेडमी की घोषणा बजट सत्र में होने की संभावना हैं. उन्होंने कहा कि जैसलमेर से कबड्डी के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलें, यही संघ का लक्ष्य हैं. उन्होंने पुलिस लाइन मैदान में एक स्थाई कबड्डी मेट लगाकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों से नियमित अभ्यास कार्यक्रम चलाने घोषणा की, जिससे खिलाड़ियों को तरासा जा सके.