राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई का जैसलमेर दौरा, कोरोना उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा की - Jaisalmer District In-charge Minister Sukhram Vishnoi visits

जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने अमर शहीद सागरमल गोपा स्कूल में जिला अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली.

minister Sukhram Vishnoi visits Jaisalmer
जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई का जैसलमेर दौरा

By

Published : May 11, 2021, 9:29 PM IST

जैसलमेर. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को टीम भावना से कार्य कर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहने देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने देगी. उन्होंने कहा कि मानव जीवन की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता रहे एवं उसी ध्येय से हमें सबको मिलकर कार्य करना हैं तभी हम कोरोना के प्रसार को रोकने में सफल हो पाएंगे.

जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई का जैसलमेर दौरा

कोविड प्रबन्धन की विस्तार से की समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर की उपलब्धता, ऑक्सीजन कंसंटेटर की उपलब्धता एवं सेंपल जांच की स्थिति के बारें में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की. उन्होंने हर स्तर पर कोरोना मरीज को समय पर उपचार देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी उनके उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

कोविड केयर सेन्टर की संख्या बढ़ाएं

प्रभारी मंत्री ने कोरोना मरीजों की स्थिति को देखते हुए कोरोना कोविड केयर सेन्टर भी अधिक संख्या में खोलने के साथ ही यहां की बड़ी कम्पनियों से सम्पर्क कर उनसे सीएसआर के मद में राशि प्राप्त करने पर जोर दिया. उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को यह कार्यवाही शीघ्र ही करने पर जोर दिया.

जिला अस्पताल में वेंटीलेटर की व्यवस्था तत्काल चालू करें

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महामारी के दौर में पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य कर कोरोना मरीजों की जान बचानी है. उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला अस्पताल में गम्भीर मरीजों के उपचार के लिए वेंटीलेटर की व्यवस्था को तत्काल ही चालू करें.

पढ़ें-CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश

पोकरण अस्पताल में भी ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर हो उपलब्ध

उन्होंने पोकरण उप जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के समुचित प्रबन्ध करने पर जोर दिया एवं वहीं अस्पताल में तत्काल ही ऑक्सीजन एवं कंसंटेटर के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता करने पर विशेष बल दिया ताकि गम्भीर मरीजों को जैसलमेर न आना पड़े एवं उनका उपचार पोकरण स्तर पर ही हो जाए. उन्होंने पोकरण में ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र ही चालू करवाने के निर्देश दिए.

गम्भीर कोरोना मरीजों के लगायें रेमडेसिविर इंजेक्शन

अल्पसंख्यक मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कोरोना मरीजों का स्कोर 13 से 15 के बीच है, उन्हें आवश्यक रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन लगावें, इसमें किसी प्रकार कि ढ़िलाई न बरतें. उन्होंने निजी अस्पतालों में भी मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कंसंटेटर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कोरोना के सम्बन्ध में ली जा रही सेंपल जांच की रिपोर्ट 48 घण्टे से पूर्व देने पर विशेष बल दिया ताकि पॉजिटिव मरीजों का तुरंत उपचार प्रारम्भ किया जा सके.

प्रतिदिन 300 ऑक्सीजन सिलेण्डर की हो उपलब्धता

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने प्रभारी मंत्री से कहा कि जिले को प्रतिदिन कम से कम 300 ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफलिंग करवाने की व्यवस्था करावें. साथ ही प्रदेश में ऑक्सीजन कंसंटेटर जितनी संख्या में प्राप्त होते हैं, उसके अनुपात में इस जिले को कम से कम डेढ़ प्रतिशत कंसंटेटर उपलब्ध करवाने की आवश्यकता जताई ताकि कोरोना मरीजों का उपचार सुचारू रूप से किया जा सके.

प्रभारी मंत्री ने किया कोविड केयर सेन्टर का विधिवत शुभारंभ

जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके समुचित उपचार के लिए अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में कोविड केयर सेन्टर कम अस्पताल का संचालन किया गया. प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगर परिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने पूजा अर्चना कर एवं धनवन्तरीजी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर इस कोविड अस्पताल का विधिवत् शुभारंभ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details