जैसलमेर. कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी के इलाज के लिए अब तक मरीजों को दूसरे बड़े शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन हाल ही में राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तर पर कीमोथेरेपी (Chemotherapy) शुरू करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद अब जिला अस्पताल ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है और सीमावर्ती जैसलमेर में भी इस बीमारी के इलाज के लिए सुविधा आरंभ हो गई है.
राजकीय जवाहर अस्पताल में कैंसर केयर यूनिट (Cancer Care Unit) मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) के अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में स्थापित कैंसर यूनिट पहुंचे और मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी के कैंसर केयर यूनिट निरीक्षण के दौरान प्रभारी डॉ. वीके वर्मा ने जिला कलेक्टर को कैंसर केयर यूनिट के बारे में जानकारी दी. इस दौरान जिला कलेक्टर मोदी ने सभी मरीजों से उनकी परेशानी के बारे में पूछा और आवश्यक सुधार को लेकर प्रभारी चिकित्सक को निर्देश दिए.