राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: मई में टिड्डी अटैक की आशंका, एहतियाती उपायों की कवायद शुरू - instructions in Jaisalmer

जैसलमेर में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने टिड्डी दलों के संभावित आगमन को रोकने के लिए सभी विभागों/ संस्थाओं के अधिकारी/ कार्मिक प्रत्येक स्तर पर नियंत्रण प्रबंधन की आवश्यक तैयारियों और कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए है.

Jaisalmer news, जैसलमेर में टिड्डी दल,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  जिला कलेक्टर नमित मेहता,  जैसलमेर के जिला कलेक्टर,   Collector Namit Mehta
टिड्डी दल के आने की है आशंका

By

Published : Apr 30, 2020, 6:54 PM IST

जैसलमेर.जिले में आगामी दिनों में टिड्डी दल के आगमन की संभावनाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सक्रिय होकर पैनी निगाह रखने, त्वरित एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैद रहने, हर स्तर पर संचार-सम्पर्क और सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं.

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने प्रत्येक संबंधित विभाग को जिम्मेदारियां सौंपी हैं और कहा है कि सतत संपर्क समन्वय सहयोग लेकर आवश्यक सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण के साथ प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक प्रबंधन पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने पर गंभीरतापूर्वक ध्यान दें.

मई माह में टिड्डी दल के आने की आशंका

पढ़ेंःकोरोना ने छीना पति, शव के सामने बदहवास पत्नी ने गाया 'तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती...'

जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार एलसीओ टिड्डी नियंत्रण यूनिट जैसलमेर द्वारा जिले में संभावित आगमन की सूचना, सर्वे के लिए सतर्क सावचेत होकर, जिला/उप जिला स्तर के अधिकारियों से आपसी समन्वय और सहयोग लेकर सूचना सम्प्रेषण करेंगे. साथ ही न्यूनतम 10 आधुनिक स्प्रेयर मय नियंत्रण वाहन, तकनीकी स्टॉफ, पर्याप्त कीटनाशक(मैलाथियोन 96 प्रतिशत) एलसीओ यूनिट जैसलमेर में सदैव तैयार रखने और प्रकोप स्थल पर अविलम्ब नियंत्रण करने के निर्देश दिए है.

जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में टिड्डी आगमन के मुख्य प्रवेश मार्ग के मद्देनजर टिड्डी चेतावनी संगठन फरीदाबाद मुख्यालय पर सक्षम स्तर से 40 नये नियंत्रण वाहन मय आधुनिक स्पे्रयर/डस्टर्स की एलसीओ जैसलमेर द्वारा मांग भिजवाकर पूर्व प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित की है, इसी प्रकार जिले में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष टिड्डी नियंत्रण विभाग के नम्बर 02992-253161 पर तत्काल स्थापित करने के लिए आदेशित किया है.

टिड्डी नियंत्रण प्रबंधन कमेटी गठन करने के निर्देश

उप और सहायक निदेशक कृषि/ उद्यान विभाग जैसलमेर को जिला/ उपजिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण प्रबंधन कमेटी गठन करने, सहायक कृषि अधिकारी/ राजस्व निरीक्षक वार सर्वे नियंत्रण दल गठन करने, तहसील स्तर पर नियंत्रण वाहन, यूटीलिटी केम्पर, ट्रैक्टर मय स्पे्रयर/ पानी आपूर्ति सेट/ सर्वे वाहन बोलेरो से केम्पर आदि की सहायक कृषि अधिकारी/ राजस्व निरीक्षक वृत स्तर/ स्थानीय स्तर पर उपलब्धता से पूर्ण पते मोबाईल नम्बर के सूचीबद्ध करने, आवश्यक संसाधनों/ मैनपॉवर की मांग सहित कार्य योजना कृषि आयुक्तालय भिजवाने, जिला एवं उप जिला स्तर पर नियंत्रण कार्यवाही से संबंधित विभागों के प्रत्येक स्तर के अधिकारी से आपसी समन्वय सहयोग के प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. वहीं कृषि विभागीय जिला नियंत्रण कक्ष ( 02992-252636) को सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंःCM गहलोत से बात कर आग्रह किया है, बिहारी छात्रों का ख्याल रखें और FIR जैसी कार्रवाई न हो: अश्विनी

आदेश के अनुसार उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि उपखण्ड एवं तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर नम्बर प्रसारित करने, राजस्व/ कृषि उद्यान विभाग के फील्ड कार्मिकों से नियंत्रण वाहन यूटिलिटी, केम्पर, ट्रेक्टर मय स्प्रेयर, पानी आपूर्ति ट्रेक्टर, बोलेरो उपलब्धता की तहसील और स्थानीय स्तर पर पूर्ण पते के मोबाईल नम्बर सहित सूचीबद्ध करने और आवश्यक होने पर निर्धारित किराया दरों पर नियंत्रण करवाने, राजस्व विभाग के अधिकारी/कार्मिक टिड्डी दल आक्रमण की स्थिति में प्रभावी पर्यवेक्षण कर संबंधित विभागों से सामंजस्य स्थापित कर नियंत्रण की आवश्यक कार्यवाही करवाने के लिए निर्देशित किया है.

टिड्डी नियंत्रण टीम का सहयोग करे

इसी प्रकार पंचायतीराज और ग्रामीण विभाग को ग्राम विकास अधिकारी/पंचायत सहायक द्वारा अपने क्षेत्र में टिड्डी आगमन, पड़ाव स्थल ही सही सूचना टिड्डी नियंत्रण कार्यालय में देकर टिड्डी नियंत्रण टीम को सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है. पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को टिड्डी दल के आक्रमण की स्थिति में प्रभावी पर्यवेक्षण, सामंजस्य स्थापित कर नियंत्रण कार्यवाही में सहयोग के लिए आदेशित किया है.

उपायुक्त एवं तहसीलदार उप निवेशन विभाग को कैनाल उप निवेशन तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करवाकर नम्बर प्रसारित करने, कैनाल क्षेत्रीय उपनिवेशन/कृषि कार्यालयों के अधिकारी/कार्मिकों का आपसी सामंजस्य स्थापित कर संसाधनों की सूचीबद्ध करने और आवश्यकता होने पर निर्धारित किराया दरों पर नियंत्रण करवाने के लिए आदेशित किया है.

जिला विस्तार अधिकारी कृषि, सिचिंत क्षेत्र विकास, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना, मोहनगढ़ को कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर नम्बर प्रसारित करवाने, सीएडी क्षेत्र के लिए नियंत्रण दल गठन करने, सीएडी क्षेत्र के लिए नियंत्रण वाहन यूटिलिटी, केम्पर, ट्रेक्टर मय स्प्रेयर, पानी आपूर्ति टे्रक्टर, सर्वे वाहन बोलेरो उपलब्धता की स्थानीय स्तर पर पूर्ण पते के मोबाईल नम्बर सहित सूचीबद्ध करने और आवश्यक होने पर निर्धारित किराया दरों पर नियंत्रण करवाने, सीएडी क्षेत्र की सहकारी संस्थाओं में पर्याप्त कीटनाशक की उपलब्धता और समग्र प्रबंधन व्यवस्थाओं के एलसीओ टिड्डी विभाग से समन्वय सम्पर्क से प्रभावी नियंत्रण करवाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंःजयपुर: अलग-अलग जगह कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

आदेश के अनुसार काजरी/कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर और पोकरण को कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर नम्बर प्रसारित करने, टिड्डी आगमन प्रसार रोकने के लिए जिले/ उपजिले के सुदूर ग्राम स्तर पर कृषक जनसमूह को टिड्डी जीवन चक्र, वनस्पति संरक्षण, नियंत्रण प्रक्रिया की सलाह और एलसीओ टिड्डी/ राजस्व/ कृषि अधिकारियों से समन्वयक से नियंत्रण कार्यवाही में सहयोग करने को आदेशित किया है.

प्रबंधन निदेशक सीसीबी/ उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग को जिले की प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति/ क्रय विक्रय सहकारी समिति को कृषि आदान के वैध अनुज्ञापत्र के क्रियाशील रहकर आवश्यक कृषि आदान, कीटनाशक रसायन की अग्रिम पर्याप्त उपलब्धता रखने के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश प्रसारित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details