जैसलमेर. जिले में विदेशों से आने वाले प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इन प्रवासियों को जिन होटलों में क्वॉरेंटाइन करना है, उनका चयन कर उनके संचालकों को इससे संबंधित सभी दिशा-निर्देश दिए जा चुके है.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि विदेशों से आने वाले प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए जिन होटलों को चिन्हित किया गया है, उसमें प्रयास किया गया है कि गल्ली-मोहल्ले और आबादी वालें जगहों से दूर हो. ऐसे में आमजन को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कलेक्टर मेहता ने कहा कि प्रवासियों के होटलों में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त यदि कोई होटल आबादी क्षेत्र में चिन्हित की गई है तो उसे हटा दिया जाएगा.