राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदेश से आने वाले प्रवासियों को लेकर जैसलमेर जिला प्रशासन अलर्ट, आबादी क्षेत्र से दूर होटलों में होंगे क्वॉरेंटाइन - ETV bharat news

जैसलमेर में विदेशों से आने वाले प्रवासियों को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर है. इसके लिए प्रशासन की ओर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इनके लिए जिन होटलों को चिन्हित किया गया है, वो आबादी क्षेत्र से दूर वाले क्षेत्र है.

Jaisalmer news, जैसलमेर समाचार
विदेश से आने वाले प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन अलर्ट

By

Published : May 23, 2020, 12:16 PM IST

जैसलमेर. जिले में विदेशों से आने वाले प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इन प्रवासियों को जिन होटलों में क्वॉरेंटाइन करना है, उनका चयन कर उनके संचालकों को इससे संबंधित सभी दिशा-निर्देश दिए जा चुके है.

विदेश से आने वाले प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन अलर्ट

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि विदेशों से आने वाले प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए जिन होटलों को चिन्हित किया गया है, उसमें प्रयास किया गया है कि गल्ली-मोहल्ले और आबादी वालें जगहों से दूर हो. ऐसे में आमजन को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कलेक्टर मेहता ने कहा कि प्रवासियों के होटलों में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त यदि कोई होटल आबादी क्षेत्र में चिन्हित की गई है तो उसे हटा दिया जाएगा.

पढ़ें- जैसलमेर में दो गुटों के बीच संघर्ष का मामला, कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि पहले 16 से 22 मई के बीच इन प्रवासियों के जैसलमेर आने की जानकारी मिली थी. लेकिन अब तक ये नहीं आ पाए है. वहीं, ताजा रिपोर्ट के अनुसार ये प्रवासी आगामी दो दिनों में आने वाले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details