जैसलमेर. जिले के आरएसएमएम में लाइम स्टोन ढुलाई दरों को लेकर ट्रक यूनियन और ठेकेदार के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 14 दिन से यह हड़ताल चल रही है. ट्रक यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर बैठे ट्रक संचालकों को अब जिले भर का समर्थन मिल रहा है और हाल ही में जिले के पक्ष-विपक्ष के नेता यूनियन के साथ एक जाजम पर बैठे नजर आए थे और सत्ताधारी नेताओं ने जल्द ही इस मामले का हल निकालने का आश्वासन भी दिया था.
जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदे, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने लाइम स्टोन ढुलाई दरों को लेकर यूनियन के अध्यक्ष और अन्य संचालकों से चर्चा भी की थी. ऐसे में इस मामले में अब कोई हल निकलता जल्द ही दिखाई दे सकता है.
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने इस मामले पर कहा कि इसमें केवल ढुलाई दरों को लेकर ही विरोध है और हम चाहते हैं कि ट्रक संचालकों के हितों की रक्षा हो और उन्हें उनका हक मिले. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में कोई बीच का रास्ता निकलेगा जिससे सभी सहमत होंगे और इस विवाद पर विराम लगेगा.
विधायक ने कहा कि इसके जल्द निस्तारण में ही सभी का हित है क्योंकि इससे सरकार और रेलवे के राजस्व के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है जिसका फिलहाल नुकसान हो रहा है.