पोकरण (जैसलमेर). गुजरात के सूरत सहित आस-पास के अन्य जिलों से आए श्रद्धालुओं ने रविवार को रामदेवरा में बाबा की समाधि पर पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की. साथ ही कोरोना संक्रमण के खात्मे को लेकर बाबा की समाधि पर माथा टेका.
इन दिनों माघ मेले में देश के अलग-अलग कोनों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंच रहे हैं. ऐसे में समाधि स्थल के आस-पास दर्शन करने वालों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. इन दिनों तापमान 32 डिग्री के करीब पहुंचने से गर्मी का एहसास हो रहा है.
पढ़ें-बाबा रामदेव की समाधि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
घंटों कतार में खड़े रहने वाले लोगों को पीने की पानी की समस्या को देखते हुए बिसलरी की 8 हजार से अधिक बोतलें नि:शुल्क वितरित की गई. इस पर बाबा रामदेव समाधि समिति के पदाधिकारियों ने सभी सेवाभावी श्रद्धालुओं का दिल से आभार व्यक्त कर उनके इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
जैसलमेर: NH- 11 पर पोकरण के पास बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
जैसलमेर से बीकानेर जाने वाले नेशनल हाईवे- 11 पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे हो गया. हादसे में बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.