राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

जैसलमेर के बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए रामदेवरा पौष माह के शुक्ल पक्ष की दूज को श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और देश में अमन चैन की कामना की.

Baba Ramdev ke darshan, devotees reached Baba Ramdev temple
बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

By

Published : Jan 15, 2021, 5:06 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा पौष माह के शुक्ल पक्ष की दूज को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. देश के अलग-अलग स्थानों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की. साथ ही श्रद्धालुओं ने कोरोना संक्रमण के खात्मे को लेकर भी विशेष रूप से मन्नत मांगी.

प्रत्येक माह की भांति पौष माह के शुक्ल पक्ष की दूज को अल सुबह 5 बजे बाबा रामदेव समाधि के प्रवेश द्वार खुलते ही रामसा पीर की जय जयकार करते हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए पहुंचे. भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं. वहीं बाबा रामदेव समाधि स्थल पर प्रातः 5 बजे अभिषेक आरती व 8 बजे होने वाली भोग आरती में भी हजारों श्रद्धालुओं ने समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

पढ़ें-Army Day 2021: जोधपुर में विजय रण मैराथन का किया गया आयोजन

इस अवसर पर बाबा रामदेव वंशज गादीपति राव भोम सिंह तंवर की तरफ से आरती व पूजा अर्चना की गई. पूरे दिन पर्चा बावड़ी, झूला पालना, राम सरोवर तालाब, रुणीचा कुआं सहित अन्य स्थानों पर भी श्रद्धालुओं की व्यापक भीड़भाड़ देखने को मिली. दर्शन करने के पश्चात मेला चौक में लगी विभिन्न दुकानों से श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी भी की. कड़ाके की ठंड की परवाह किए बिना दूज के अवसर पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई सहित अन्य स्थानों से हजारों श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details