पोकरण (जैसलमेर).महानगरी कोलकाता से आए श्रद्धालुओं ने मंगलवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. साथ ही होली से पूर्व पुरुष और महिला भक्तों ने बाबा रामदेव के भजन कीर्तन सत्संग करने के साथ फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की.
इस बार कोलकाता से एक सौ से अधिक पुरुष और महिला श्रद्धालुओं का दल बीकानेर पहुंचा है. बीकानेर से रामदेवरा तक 230 किलोमीटर का लंबा सफर 8 दिनों में सफलतापूर्वक पूर्ण करके सभी श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे और बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर कोलकाता बालमंडल के सभी सदस्यों ने रामदेवरा स्थित धर्मशाला में भजन कीर्तन सत्संग के साथ बाबा रामदेव की आरती स्तुति वंदना करके फूलों की होली खेलकर एक दूसरों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की. इस अवसर पर कोलकाता बाल मंडल के प्रमुख जेठमल रंगा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.