जैसलमेर.बुधवार देर रात जैसलमेर जिले में आए डेजर्ट स्टॉर्म ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सीमा से उठे इस रेत के बवंडर ने जैसलमेर जिले में प्रवेश किया. इसकी रफ्तार लगभग 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे थी. इस तूफान के चलते कच्ची बस्तियों और अन्य क्षेत्रों में जबरदस्त दशहत और भय का माहौल बन गया. कई ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कच्चे झोंपड़े और टीन शेड उड़ने लगे. हालांकि कोई बड़ी अनहोनी नहीं होने की जानकारी मिली है.
पाकिस्तान से आए रेतीले तूफान के कारण जैसलमेर के विश्व विख्यात सोनार दुर्ग की इमारतें भी एकाएक थर्रा (buildings of Sonar Fort also trembled) गई. सोनार दुर्ग की चौथी और अंतिम पोल को नुकसान हुआ और उन पर लगे कुछ पत्थर गिरकर धराशाई हो गए. गौरतलब है कि ये सोनार दुर्ग की ईमारतें 850 वर्षों से भी अधिक पुरानी हैं. बता दें सोनार दुर्ग की चौथी और अंतिम हवा पोल को भारी नुकसान हुआ है. तूफान से हवा पोल पर अद्भुत नक्काशी से बना कंगूरा और छज्जा गिर गया. देर रात तूफान के वक्त कोई आस पास नहीं था. सालों से न जाने कितने ही तूफान को यह किला झेल चुका है.