पोकरण.धोरों की धरती आज से डेजर्ट फेस्टिवल के विभिन्न रंगों में सराबोर रहेगी. आज भव्य शोभा यात्रा के साथ इसका आगाज परमाणु नगरी से हो गया है. आगामी 3, 4 और 5 फरवरी को स्वर्ण नगरी जैसलमेर में इसका आयोजन होगा. विश्व विख्यात मरु महोत्सव में लोककला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा.
भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत सालम सागर तालाब से हुई. इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी भंवरसिंह नाथावत सहित प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं. शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए राउमावि मैदान पहुंचेगी. आज शोभायात्रा की शुरुआत विधि विधान के साथ शुरू हुई. कलेक्टर डाबी ने नेपालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित किए गए फिर गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम शुरू किया गया. शोभायात्रा में बीएसएफ के ऊंट भी शामिल हुए. महोत्सव के दौरान मिस्टर पोकरण, मिस पोकरण, रस्सा-कस्सी, मटका दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.