राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यहां तो परीक्षा केंद्र के डिप्टी मैनेजर ही कर रहे थे नकल कराने की कोशिश...एक अभ्यर्थी भी पकड़ा गया - कांस्टेबल परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने रविवार को पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा केंद्र के डिप्टी मैनेजर और 1 अभ्यर्थी को नकल कराने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

कांस्टेबल परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी गिरफ्तार  Candidate arrested for cheating in constable exam
कांस्टेबल परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2020, 9:48 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान में पिछले 3 दिनों से आयोजित हो रही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जिले के एकमात्र परीक्षा केंद्र इंदिरा कॉलोनी स्थित इमानुएल मिशन स्कूल में कुल 6 सत्रों में आयोजित हुई. परीक्षा के दौरान पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा भी संपन्न हुई. हालांकि रविवार को अंतिम दिन पहले सत्र की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के डिप्टी मैनेजर और 1 अभ्यर्थी को नकल करने की कोशिश करते वक्त कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

कांस्टेबल परीक्षा में नकल करते अभ्यर्थी गिरफ्तार

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि जिले में इस बार शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस कांस्टेबल परीक्षा संपन्न हुई है. हालांकि रविवार को पहले सत्र के दौरान पीपाड़ निवासी जगदीश जाट जो की परीक्षा केंद्र के डिप्टी मैनेजर थे, वो जोधपुर निवासी अभ्यर्थी राकेश कुमार जाट को बाथरूम में मोबाइल फोन का प्रयोग कर नकल कराने की फिराक में थे. इसी दौरान उनकी गतिविधि संदिग्ध दिखाई देने पर उन्हें दस्तयाब किया गया और पुलिस थाना कोतवाली लाया गया. जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.

पढे़ंःनिगम चुनाव में खरीद-फरोख्त का डर! करीब 40 पार्षदों को बीजेपी ने पचमढ़ी के चंपक होटल में किया शिफ्ट

गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में एक निजी कंपनी का सहयोग लिया जा रहा है और जानकारी के अनुसार डिप्टी मैनेजर इसी कंपनी का कर्मचारी था और इसका फायदा उठाते हुए इसने परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को नकल कराने की कोशिश की, लेकिन समय रहते परीक्षा केंद्र के अन्य अधिकारियों की सतर्कता के चलते उसे धर दबोचा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details