राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में बढ़ा सर्दी का सितम, धुंध से ढकी स्वर्णनगरी

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर जैसलमेर में भी दिखने लगा है. जिले में गुरुवार के दिन घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

weather update jaisalmer, jaisalmer latest hindi news, जैसलमेर की खबरें
weather update jaisalmer, jaisalmer latest hindi news, जैसलमेर की खबरें

By

Published : Jan 7, 2021, 2:30 PM IST

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में उत्तरी भारत में लगातार हो रही बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते धोरों की धरती जैसलमेर में सर्दी के तेवर तेज हो गए हैं.

पढे़ंःदुनिया की पहली डबलडेकर मालगाड़ी को हरी झंडी, PM बोले- विकास को मिली नई रफ्तार

तेज सर्द हवाओं के चलते आमजन की दिनचर्या बदल सी गई है और लोग इससे बचने के जतन करते दिखाई दे रहे हैं, साथ ही एकाएक बढ़ी ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. कल देर रात से ही सर्द हवाओं का दौर चला और अलसुबह ऐसा नजारा देखने को मिला मानो स्वर्णनगरी धुंध के आगोश में समा गई हो.

कोहरे के आगोश में जैसलमेर

धुंध के चलते जैसलमेर का सोनार दुर्ग भी कोहरे से ढक गया और दूर से बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा था हालांकि नजदीक जाने पर धुंधला सा जरूर दिखाई दिया. आज अलसुबह से ही आसमान में धुंध छा गई जिसे बहुत कम दूरी तक ही दिखाई दे रहा था जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहन चालकों ने वाहनों की हेडलाइट चालू कर धीमी गति से वाहन आगे बढ़ाएं.

पढे़ंःन्यू रेवाड़ी-न्यू मदार फ्रेट कॉरिडोर: CM गहलोत ने कहा- जैसलमेर-बाड़मेर को गुजरात से जोड़ा जाए, अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जानी चाहिए

वहीं सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव तापते, गर्म पेय पीते दिखाई दे रहे हैं और गर्म कपड़ों का सहारा लेकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. तेज ठंड और धुंध का असर जैसलमेर शहर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला और लाठी-चांदन क्षेत्र व नहरी इलाकों सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसने लोगों का घरों से निकलना दूभर कर दिया है.हालांकि इस ठंड का यहाँ आने वाले सैलानी लुफ्त उठाते दिखाई दे रहे हैं और गड़ीसर झील सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर देसी सैलानी सुबह-सुबह भ्रमण पर निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details