पोकरण (जैसलमेर). जिल के सुभाषनगर ग्राम पंचायत के हरियासर गांव से 2 किलोमीटर दूर खेत में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई थी. खेत में कार्य करने वाले नाबालिग बालक का शव मिला था. जिसके बाद बालक के परिजनों ने हत्या का आरोप खेत मालिक बिशन सिंह पुत्र तेज सिंह पर लगाया है. परिजनों का कहना है कि उसने नाबालिग बच्चे का गला घोंट कर हत्या कर दी.
घटना के बारे में परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने अपने परिवारजन और अन्य सदस्यों को सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मौका मुआयना किया. गुरुवार को हुई इस अमानवीय घटना को लेकर शुक्रवार को हरियासर गांव के पास स्थित ट्यूबवैल पर लोगों ने प्रदर्शन किया.
इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ अन्य मांगे भी रखी. वहीं जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक शव को उठाने से मना कर दिया. जिस पर शुक्रवार को सुबह से ही मामला गहराता नजर आया. मामले को बढ़ता देख डिप्टी मोटाराम गोदारा भी घटना स्थल पर पहुंचे और पोकरण, रामदेवरा, सांकड़ा, भणियाणा और फलसूंड क्षेत्र की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.