राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरियासर गांव के पास नाबालिग बालक की हुई थी हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन - पोकरण में नाबालिग बालक की हत्या

जैसलमेर के पोकरण में गुरुवार को एक नाबालिग बालक की हत्या का मामला सामने आया था. जिसके बाद शुक्रवार को बालक के परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों की मांगों को नहीं माना गया तो उन्होंने बालक का शव उठाने से मना कर दिया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Minor boy killed in Pokaran
नाबालिग की हत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jan 15, 2021, 7:50 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). जिल के सुभाषनगर ग्राम पंचायत के हरियासर गांव से 2 किलोमीटर दूर खेत में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई थी. खेत में कार्य करने वाले नाबालिग बालक का शव मिला था. जिसके बाद बालक के परिजनों ने हत्या का आरोप खेत मालिक बिशन सिंह पुत्र तेज सिंह पर लगाया है. परिजनों का कहना है कि उसने नाबालिग बच्चे का गला घोंट कर हत्या कर दी.

घटना के बारे में परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने अपने परिवारजन और अन्य सदस्यों को सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मौका मुआयना किया. गुरुवार को हुई इस अमानवीय घटना को लेकर शुक्रवार को हरियासर गांव के पास स्थित ट्यूबवैल पर लोगों ने प्रदर्शन किया.

इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ अन्य मांगे भी रखी. वहीं जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक शव को उठाने से मना कर दिया. जिस पर शुक्रवार को सुबह से ही मामला गहराता नजर आया. मामले को बढ़ता देख डिप्टी मोटाराम गोदारा भी घटना स्थल पर पहुंचे और पोकरण, रामदेवरा, सांकड़ा, भणियाणा और फलसूंड क्षेत्र की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.

वहीं देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इस दौरान भीड़ में कुछ लोगों ने भीड़ को भड़काना शुरू कर दिया, जिस पर युवकों की भीड़ हाथों में पत्थर और लाठियां लिए हरियासर गांव पहुंचे और आरोपी के घर, दुकानों और ठाकुरजी के मंदिर के आस-पास पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ा. वहीं उन्मादियों को देख स्थानीय लोग भी बस स्टैंड पर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए. जिस पर पोकरण उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर उन्हें उठाया.

पढ़ें-लोकतंत्र में आज भी जीवित है राजतन्त्र के प्रति श्रद्धा, जैसलमेर रियासत के 44वें महारावल का भव्य समारोह में राजतिलक

आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी बिशन सिंह की तलाश की. वहीं रात में अंधेरे का फायदा उठाकर बिशन सिंह पास के ही ट्यूबवैल में फसल के बीच छिप गया था. पुलिस ने अलग अलग टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details