जैसलमेर.दिल्ली से आई क्राइम ब्रांच की टीम ने भारत-पाक सीमा से सटे पोकरण क्षेत्र में जासूसी के संदेह में एक व्यक्ति को डिटेन किया है. टीम ने मंगलवार सुबह यह कार्रवाई जैसलमेर जिले के पोकरण-फलोदी मार्ग पर की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिटेन किया गया संदिग्ध राजस्थान के बीकानेर जिले का मूल निवासी है और पिछले कई वर्षों से वह पोकरण क्षेत्र में रह रहा था. कथित तौर पर संदिग्ध का नाम हबीब खान बताया जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति भारतीय सेना में कॉन्ट्रेक्टर के रूप में कई वर्षों से कार्य कर रहा है. फिलहाल इसके पास आर्मी एरिया में सब्जी सप्लाई करने का ठेका है, इसके साथ ही वर्तमान में पोकरण क्षेत्र में संचालित इंदिरा रसोई में सब्जी सप्लाई का ठेका उसी के पास होना बताया जा रहा है.
दिल्ली क्राइम ब्रांच संदिग्ध पर पिछले कुछ समय से नजर रख रही थी. बताया जा रहा है संदिग्ध पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करता था. मंगलवार के दिन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पोकरण पहुंची थी. जिसके बाद संदिग्ध को हिरासत में लिया गया.
गुप्त रुप से हुई इस कार्रवाई के बारे में स्थानीय पुलिस को भी बाद में जानकारी दी गई. संदिग्ध को डिटेन करने के बाद पूछताछ की गई और एरिया वेरिफिकेशन भी कराया गया. बुधवार की सुबह संदिग्ध को टीम दिल्ली लेकर गई है.