जैसलमेर. स्वर्ण नगरी जैसलमेर में इन दिनों दीपावली पर्व को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. जैसलमेर में विभिन्न पर्व व त्योहार मनाने की परंपरा व यहां के रीति-रिवाज अपने आप में अलग पहचान रखते हैं. इसी प्रकार दीवाली के दिन स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हटड़ी पूजन का भी विशेष महत्व है. हटड़ी पूजन के बिना दीवाली पर्व अधूरा माना जाता है. हटड़ी घोड़े की लीद से बनी होती है. हालांकि, अब बदलते समय के साथ-साथ स्टील व अन्य धातु से बनी हटड़ी का भी प्रचलन बढ़ा है, लेकिन मंगणियार परिवार द्वारा पारम्परिक तरीके से बनाई गई हटड़ी को बुजुर्ग लोग शुभ मानते हैं.
जैसलमेर में एकमात्र हटड़ी बनाने वाले फकीरचंद मिरासी बताते हैं कि यह उनका खानदानी पेशा है. उन्होंने बताया कि यह हटड़ी की परंपरा केवल जैसलमेर में है. फकीरचंद ने बताया कि हटड़ी को एक प्रकार से लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. उन्होंने बताया कि हटड़ी के निर्माण मिट्टी लाने से लेकर हटड़ी को बनाने और किसी को देने तक का काम शुभ और अशुभ का मुहूर्त देखकर ही किया जाता है. फकीरचंद ने बताया कि यह हटड़ी को घोड़े की लीद और एक विशेष स्थान से लाई गई मिट्टी से बनाई जाती है. इसके बाद इस पर विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर आकर्षक बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि दिवाली के दिन हटड़ी पूजन का विशेष महत्व है.