राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार में आग लगने से जिंदा जला युवक, नहीं हो सकी शिनाख़्त...पुलिस ने किया अंतिम संस्कार - कार में भीषण आग

जैसलमेर में शुक्रवार को एक कार में आग लग गई जिससे वाहन में सो रहे युवक की जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. मृतक के शव को राजकीय जवाहर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. जिसके बाद नगर परिषद की मदद से उसका अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि मृत युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था.

Jaisalmer's latest Hindi news, मंदबुद्धि युवक की हुई मौत
जैसलमेर में कार में आग लगने के कारण कार में सो रहे युवक की मौत

By

Published : Jan 1, 2021, 7:46 PM IST

जैसलमेर. शहर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें शहर के यूनियन चौराहे के पास स्थित एक मोटर गैराज के बाहर खड़ी एक कार में आग लग गई. जिसके कारण एक युवक जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि हादसा आज सुबह हुआ था और गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस टीम ने जलती कार को देख फायर ब्रिगेड को जानकारी दी और जल्द ही आग को बुझाया गया. घटना की सूचना पर मौके पर कोतवाली थानाधिकारी बलवंतराम पहुंचे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिसके बाद मृतक के शव को कार से बाहर निकाला गया जो लगभग पुरी तरह से जल गया था. मृतक के शव को राजकीय जवाहर चिकित्सालय के मोर्चरी में लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

जैसलमेर में कार में आग लगने के कारण कार में सो रहे युवक की मौत

कोतवाली थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है, जो पिछले लंबे समय से इसी क्षेत्र में घुम रहा था, जिसकी इस हादसे में मौत हो गई. संभावना ये जताई जा रही है कि गुरुवार की रात में सर्दी लगने के कारण मृतक गैरेज के बाहर लगभग पिछले एक साल से खड़ी कार के अंदर घुसा और वहीं सो गया.

पढ़ें-जैसलमेरः शिकारियों ने हिरण का किया शिकार, आरोपी मौके से फरार

इसी दौरान ठंड से बचने के लिए बाहर जलाई गई आग के चपेट मे आने से कार में भीषण आग लग गई और युवक कार के अंदर ही लॉक हो गया और उससे कार का दरवाजा नहीं खुल पाया. ऐसे में उसकी कार में जलने से मौत हो गई. पुरे मामले की कोतवाली पुलिस जांच कर रही है, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले को लेकर आस पास के लोगों का यही कहना है कि ऐसा एक शख्स पिछले लंबे समय से इसी क्षेत्र में घुम रहा था. शव के अधिक जलने के कारण उसका नगर परिषद की सहायता से अंतिम संस्कार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details