जैसलमेर. जिले के के ग्राम पंचायत अमरसागर के बतनाई नाड़ी के पास शुक्रवार को देर शाम लावारिश हालात में एक अज्ञात शव मिला. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार लौद्रवा रोड पर बतनाई नाड़ी के पास एक अज्ञात शव क्षत विक्षत हालात में किसी ग्रामीण द्वारा देखा गया.
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसके बारे में स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी को जानकारी दी. जिस पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. साथ ही शव के शिनाख्ती के प्रयास करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रथम दृष्टया ये शव कुछ दिन पुराना दिखाई दे रहा है जोकि बाए पैर से विकलांग प्रतीत हो रहा है.