जैसलमेर.जिले में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. साथ ही पिछले कुछ दिनों से जिले में फेफड़े के संक्रमण के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण चिकित्सक मरीजों को सिटी स्कैन करवाने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन, जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन करीब 10 दिनों से खराब है. जिसका खामियाजा स्थानीय मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, निजी जांच केंद्रों के संचालक राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित राशि से अधिक शुल्क वसूल रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.
गौरतलब है कि, राजकीय जवाहर चिकित्सालय में स्थापित सीटी स्कैन सेंटर में जांच केवल 800 रुपए में की जाती है और शेष राशि का पुनर्भरण राज्य सरकार संबंधित लैब को करती है. वहीं, निजी जांच केंद्र वाले 27 सौ से 3 हजार तक वसूल रहे हैं. राजकीय चिकित्सालय में सीटी स्कैन केंद्र पर ताला लगा हुआ है और उस पर लिखा है कि मशीन खराब होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है.