राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः राजकीय जवाहर चिकित्सालय की सिटी स्कैन मशीन खराब, मरीज परेशान - राजकीय जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर

जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्सालय में सपटी स्कैन मशीन पिछले करीब 10 दिनों से खराब पड़ी है. जिसके कारण स्थानीय मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, निजी जांच केंद्रों के संचालक तय राशि से अधिक शुल्क वसूल रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

jaisalmer news, rajasthan news
जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्सालय की सीटी स्कैन मशीन हुई खराब

By

Published : Oct 22, 2020, 9:11 PM IST

जैसलमेर.जिले में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. साथ ही पिछले कुछ दिनों से जिले में फेफड़े के संक्रमण के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण चिकित्सक मरीजों को सिटी स्कैन करवाने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन, जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन करीब 10 दिनों से खराब है. जिसका खामियाजा स्थानीय मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, निजी जांच केंद्रों के संचालक राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित राशि से अधिक शुल्क वसूल रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्सालय की सीटी स्कैन मशीन हुई खराब

गौरतलब है कि, राजकीय जवाहर चिकित्सालय में स्थापित सीटी स्कैन सेंटर में जांच केवल 800 रुपए में की जाती है और शेष राशि का पुनर्भरण राज्य सरकार संबंधित लैब को करती है. वहीं, निजी जांच केंद्र वाले 27 सौ से 3 हजार तक वसूल रहे हैं. राजकीय चिकित्सालय में सीटी स्कैन केंद्र पर ताला लगा हुआ है और उस पर लिखा है कि मशीन खराब होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है.

ये भी पढे़ंःजैसलमेर : नवरात्र पर कोरोना महामारी का असर, मंदिरों में सीमित संख्या में भक्तों को दिया जा रहा है प्रवेश

मामले को लेकर कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से सीटी स्कैन मशीन बंद है. हालांकि, जैसे ही इसकी जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने पीएमओ जवाहर चिकित्सालय से इस संबंध में बात की. जिसके बाद इसे सही करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आगामी कुछ दिनों में ये सुचारू रूप से जांच करेगी. वहीं, कुछ निजी जांच केंद्रों में अधिक राशि वसूलने की शिकायतें भी सामने आई थी, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें तय राशि लेने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही जिन लोगों से अधिक राशि वसूली गई है, उन्हें वापस लौटाने के लिए भी पाबंद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details