राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Smuggling in Jaisalmer : जयपुर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, पेड़ के नीचे दबी 40 करोड़ की हेरोइन बरामद

जैसलमेर में क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने ड्रग्स तस्कर भुट्टो सिंह की निशानदेही पर करीब 40 करोड़ की (Heroin recovered in Jaisalmer) हेरोइन बरामद की है.

Heroin recovered in Jaisalmer
Heroin recovered in Jaisalmer

By

Published : May 7, 2023, 11:53 AM IST

Updated : May 7, 2023, 12:05 PM IST

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा पश्चिमी क्षेत्र में क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने ड्रग्स तस्कर भुट्टो सिंह की निशानदेही पर शनिवार देर शाम को एक पेड़ के नीचे दबी करीब 11 किलो हेरोइन बरामद की है. इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है. डीआइजी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

बता दें कि तस्कर भुट्टा सिंह को 4 दिन पहले श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 470 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था. उसके साथ उसका मौसेरा भाई पूगल तहसील के चक एक आरएम निवासी खेतसिंह पुत्र रुगसिंह और कोलायत तहसील के पूगल थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र देशराम कंबोज को भी गिरफ्तार किया गया था. भुट्‌टा सिंह बाड़मेर जिले के गडरा रोड थाना क्षेत्र के गांव नरसिंहगढ़ का रहने वाला है.

पढ़ें. जैसलमेर में 35 करोड़ की हेरोइन बरामद, 4 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस को भुट्टो सिंह से पूछताछ में अलग-अलग जगह पर हेरोइन छिपाए होने की जानकारी मिली. सीआईडी सीबी ने 37 किलो में से 10 किलो हेरोइन पहले ही बरामद कर ली थी. इसके बाद जैसलमेर जिले के सरहदी गांव मिठडाऊ क्षेत्र में एक पेड़ के नीचे से 11 किलो हेरोइन बरामद किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

35 करोड़ी की हेरोइन के साथ 4 गिरफ्तार : क्राइम ब्रांच जयपुर की ओर से लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत अप्रैल में भी सरहदी जैसलमेर जिले के सीमावर्ती इलाकों में क्राइम ब्रांच व पुलिस ने ड्रग्स तस्करों से 9 किलो हेरोइन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 35 करोड़ रुपए थी. साथ ही 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया था.

Last Updated : May 7, 2023, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details