जैसलमेर. कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले राजस्थान में शुक्रवार को ड्राई रन का दूसरा चरण संपन्न हुआ. इसी कड़ी में जैसलमेर जिले में आज पहली बार ड्राई रन आयोजित किया गया. जिले के तीन चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन किया गया.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जैसलमेर में पूरी तैयारियां कर दी गई है. आज जिले में तीन स्थानों जवाहर चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भट्टा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीकोट में ड्राई रन आयोजित किया गया.
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना मैनेजमेंट ने देश में अलग पहचान बनाने वाला राजस्थान कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की मॉनिटरिंग में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर पूरे सिस्टम अलर्ट मोड पर है.
वैक्सीन की कोल्ड चैन को मेंटेन करने से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिला वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है और यदि उन्हें निर्देश मिलते हैं तो वे आज ही वैक्सीनेशन कर सकते हैं. ड्राई रन के दौरान राजकीय जवाहर चिकित्सालय में बनाए गए मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ड्राई रन आयोजित किया गया. जिसमें वैक्सीनेशन से पहले और वैक्सीनेशन के बाद सभी आवश्यक कदम उठाए गए.
केशवरायपाटन में कोविड वैक्सीन ड्राई रन