राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों में हुई बढ़ोतरी, अब 6 केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन

जैसलमेर में प्रथम चरण हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं. हालांकि शुरुआती दौर में जिले के तीन टीकाकरण केंद्रों राजकीय जवाहर चिकित्सालय, सीएचसी सम और पोकरण में टीकाकरण किया जा रहा था. जिसके बाद शनिवार को तीन नए केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया.

Corona vaccination centers increase
6 केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 23, 2021, 10:44 PM IST

जैसलमेर. देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण हो रहा है. इसी के साथ जैसलमेर जिले में भी प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं. हालांकि शुरुआती दौर में जैसलमेर में तीन टीकाकरण केंद्रों राजकीय जवाहर चिकित्सालय, सीएचसी सम और पोकरण में टीकाकरण किया जा रहा था.

6 केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन

जिसके बाद शनिवार को तीन नए केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसलमेर जिले में सीएससी भणियाणा, नाचना और पीएचसी देवीकोट में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में कुल 366 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना के टीके लगाए गए हैं. वहीं, शनिवार को हुए वैक्सीनेशन के दौरान राजकीय जवाहर चिकित्सालय में 50, पोकरण में 70, सम में 72, भणियाणा में 53, नाचना में 50 और पीएचसी देवीकोट में 71 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए गए.

पढ़ें:UIT की योजना में आधा बीघा जमीन पर तारबाड़ी कर अवैध कब्जा, जेसीबी की सहायता से हटाया

सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि उन्होंने भी शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था और 24 घंटे से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. ऐसे में उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. उन्होंने सभी हेल्थ केयर वर्कर से अपील की है कि वो समय पर अपना टीकाकरण जरूर करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details