राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जैसलमेर में कोरोना जांच की गति को बढ़ाया गया - जैसलमेर में कोरोना जांच की गति बढ़ी

प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए जैसलमेर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. जिसको देखते हुए जिले में कोरोना जांच की गति को भी बढ़ाया गया है. साथ ही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों से समझाइश की जा रही है.

jaisalmer news, rajasthan news, जैसलमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जैसलमेर में कोरोना जांच की गति को बढ़ाया गया

By

Published : Apr 9, 2021, 5:25 PM IST

जैसलमेर.देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जैसलमेर में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. इसको देखते हुए जिले में अब कोरोना जांच की गति को भी बढ़ाया गया है. साथ ही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों से समझाइश की जा रही है.

जैसलमेर में कोरोना जांच की गति को बढ़ाया गया

कार्यकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने बताया की हाल ही में जैसलमेर जिले के कुछ ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच कुछ वजह से प्रभावित हुई थी और जांच नहीं हो पा रही थी. वहां पर सैंपलिंग कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है.

डॉ. साहू ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना जांच को लेकर निर्देशित किया गया है और जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. साहू ने कहा अभी जिले में जहां 300 से 350 सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं. उनकी संख्या को बढ़ाकर आगामी एक-दो दिन में 450 कर दिया जाएगा.

पढ़ें:डूंगरपुर: सरकारी स्कूल के 10 बच्चों सहित जिले में 139 नए पॉजिटिव केस, शहर में हालात बेकाबू

इसके अलावा डॉ. साहू ने बताया कि अधिक से अधिक कोरोना सैंपलिंग करके संक्रमितों की पहचान की जाएगी. साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग कर संक्रमण को फैलने से रोका जाएगा. वहीं अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाकर इम्यूनिटी डेवलप की जा जाएगी. ताकि जैसलमेर में कोरोना संक्रमण की चैन को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details