जैसलमेर. शहर में कोरोना जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए नगर परिषद की ओर से व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए शहर में प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों का सहारा लिया जा रहा है.
रविवार 9 मई को नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने हरी झण्डी दिखाकर इन जागरुकता प्रचार-प्रसार वाहनों को रवाना किया.
नगर परिषद द्वारा संचालित इन जागरुकता वाहनों द्वारा शहर के कोने-कोने में पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन करने तथा वैक्सीन से संबंधित जागरुक करने के लिए संदेश दिए जाएंगे.
पढ़ें-बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियां युद्धस्तर पर, एयरफोर्स में भी 30 से 35 बेड का बनेगा कोविड सेंटर
नगरपरिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना की दूसरी घातक लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जागरुकता प्रचार-प्रसार गतिविधियों को व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है. इन वाहनों के माध्यम से यह भी संदेश प्रचारित किया जा रहा है कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बेहद जरूरी है, इसके साथ ही कोरोना के अनुकूल व्यवहार की अनुपालना अति आवश्यक है. इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, नगरपरिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं परिषद कार्मिक उपस्थित थे.