जैसलमेर. जिले स्थित सोनू आरएसएमएम में लाइमस्टोन की ढुलाई को लेकर ठेकेदार और ट्रक संचालकों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां शुक्रवार को ठेकेदार की ओर से अपने 10 ट्रक ढुलाई में लगाने के चलते उपजे तनाव के कारण स्थानीय ट्रक संचालकों और ठेकेदार के ट्रक ड्राइवरों के बीच मामला इस कदर बिगड़ गया कि ठेकेदार के सभी 10 ट्रकों में तोड़फोड़ की गई, वहीं एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया.
विवाद को लेकर ठेकेदार के ट्रकों में हुई तोड़फोड़ इस घटनाक्रम के बाद उपजे तनाव को गंभीरता से लेते हुए जैसलमेर पुलिस के कई आला अधिकारी सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान जैसलमेर डिप्टी श्यामसुंदर सिंह, सहित पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
झड़प के दौरान ठेकेदार के ट्रक संचालकों में 4 लोगों के गंभीर चोटें आई, जिन्हें राजकीय जवाहिर चिकित्सालय लाया गया और उपचार किया गया. घायल रूपकिशोर ने बताया कि जब वे ट्रक लेकर जा रहे थे, तो कुछ लोग जो छिपे हुए थे. उन्होंने सभी ट्रकों पर बोतल, पत्थर और लाठी-डंडो से हमला किया और ट्रकों में तोड़फोड़ की और 1 ट्रक में आग लगा दी.
पढ़ेंःRajasthan Corona Update : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 31 मरीजों की मौत, 7359 नए संक्रमण के मामले आए सामने
गौरतलब है कि आरएसएमएम के ठेकेदार और ट्रक संचालको के बीच पहले भी ढुलाई दरों को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. जिसमें जिला कलेक्टर की मध्यस्थता के चलते लिखित समझौता होने के बाद विवाद थमा था, लेकिन ठेकेदार की ओर से लाइम स्टोन की ढुलाई में अपने ट्रक लगाने से यह विवाद एक बार फिर से शुरू हो गया है.