जैसलमेर. जिले के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक है, लेकिन जिला प्रशासन और भारतीय पुरातत्व विभाग के इन आदेशों को ताक पर रखकर दुर्ग के मात्र 40 से 50 फीट की दूरी पर ही निर्माण चल रहा है और उसे कोई टोकने वाला भी नहीं है.
गौरतलब है कि सोनार दुर्ग यूनेस्को के विश्व धरोहरों में शामिल है और सोनार दुर्ग सहित उसके आस-पास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन और अन्य विभागों से अनुमति लेनी होती है. ऐसे में किले के पास हो रहा ये निर्माण कई सवाल खड़े कर रहा है कि सरकारी आदेश केवल आम लोगों पर ही लागू होते हैं या प्रभावशाली लोगों को भी इनकी पालना करनी पड़ती है.