राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बसपा से आए विधायक अब कांग्रेस का ही अभिन्न अंग हैं : कांग्रेस सहप्रभारी विवेक बंसल - Rajasthan MLA news

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों कई तरह की उठापटक देखने को मिल रही है. वहीं, कांग्रेस के कई मंत्री और विधायकों पिछले कई दिनों से जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में अपना डेरा डाले हैं. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी विवेक बंसल से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. बातचीत में बंसल ने कहा कि बसपा कांग्रेस का अभिन्न अंग है.

विवेक बंसल का बयान, statement of vivek bansal
कांग्रेस सहप्रभारी विवेक बंसल

By

Published : Aug 8, 2020, 1:03 PM IST

जैसलमेर.प्रदेश में चल रहे हैं सियासी घमासान के बीच इन दिनों सियासी पारा अपने चरम पर है. हालांकि जैसलमेर में इंद्र देवता पिछले 2 दिनों से मेहरबान हो रहे हैं और यहां मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है. इसी सुहावने मौसम में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी विवेक बंसल से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की.

कांग्रेस सहप्रभारी विवेक बंसल की ईटीवी भारत से बातचीत

प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के चलते प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विधायकों सहित कांग्रेस संगठन के कई पदाधिकारी पिछले कई दिनों से जैसलमेर में ही अपना डेरा डाले हुए हैं. इस दौरान प्रदेश सहप्रभारी विवेक बंसल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जैसलमेर रमणीय और ऐतिहासिक स्थल है और यहां की अपनी अलग ही प्राकृतिक विविधता है.

पढ़ेंः अपनी अंतर्कलह की वजह से टूट रही है सरकार, भाजपा का इसमें क्या दोष: किरण माहेश्वरी

बंसल ने बसपा विधायकों को नोटिस तामील करने के बाद आगामी रणनीति पर बातचीत करते हुए कहा कि वे उन्हें बसपा विधायक मानते ही नहीं है, वे अब कांग्रेस के अभिन्न अंग हो गए हैं. बंसल ने तो इन 6 विधायकों को बसपा विधायक कहना असंगति कह दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. ऐसे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा. हालांकि उनका कहना है कि जब न्यायालय संवैधानिक तौर पर अपना निर्णय लेगी तो वो उनके पक्ष में होगा.

वहीं, सहप्रभारी बंसल ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के बयान कि "विधायक जेल में है और जब इन्हें यहां से खोल दिया जाएगा तो सरकार गिर जाएगी" इस बयान पर कहा "उल्टा चोर कोतवाल को डाटें." उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा विधायकों की खुली बोली लगा रहे हैं और लोकतंत्र को नीलाम करने में लगे हुए हैं. ऐसे में विधायकों को जैसलमेर लाया गया है. बंसल ने कहा कि लोकतंत्र देश की आत्मा है और जो भी इसकी अखंडता पर प्रहार करता है वो देश की अखंडता पर प्रहार करता है, देश की एकता पर प्रहार करता है.

पढ़ेंः जैसलमेर: होटल सूर्यगढ़ में BSP विधायकों को CJM कोर्ट के कर्मचारियों ने नोटिस तामील करवाया

भाजपा की ओर से उनके विधायकों से कांग्रेस के संपर्क को लेकर आए बयान पर सहप्रभारी बंसल ने कहा की जिसकी जैसी प्रवत्ति होती है वो वैसा ही सोचता है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों से भाजपा की ओर से उनके विधायकों को प्रलोभन दिया गया और उन्हें पार्टी से तोड़ा गया वो जग जाहिर है, लेकिन स्वतंत्रता के पश्चात कांग्रेस की ओर से लोकतंत्र को सुरक्षित रखा है. समय-समय पर लोकतंत्र पर कई चुनौतियां आई लेकिन कांग्रेस डगमगाई नहीं और आज इसी लोकतंत्र के सहारे भारत के नेता कुछ बोलते हैं तो उसकी गूंज पूरे विश्व में गूंजती है.

पढ़ेंःगहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL

विवेक बंसल ने भाजपा से अपील की है कि आपस में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वास्तिवकता को स्वीकारें. उन्होंने कहा कि किसी के भी योगदान को स्वीकार करने से कोई छोटा नहीं होता. व्यक्ति जितना ऊंचा जाता है उतना उसको विनम्र होना चाहिए. वहीं, फोन टैपिंग को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूची को लेकर बंसल ने कहा कि उनके संज्ञान में भी यह आया है, लेकिन वास्तविकता जांचने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विवेक बंसल ने कहा मुख्यमंत्री कुछ दिनों में जैसलमेर आने वाले हैं. उसके बाद आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा ताकि प्रदेश की जनता के विकास के कार्य हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details