जैसलमेर.पूरे देश में कांग्रेस पार्टी शनिवार को अपना 135वां स्थापना दिवस मना रही है. इसके साथ ही जिला मुख्यालयों से लेकर बूथ स्तर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जैसलमेर के कांग्रेस कार्यालय में भी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष गोविंद भार्गव, पीसीसी सचिव उम्मेदसिंह तंवर सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की ओर से झंडा फहरा कर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गयी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
पढ़ें- जैसलमेर: पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते व्यापारियों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मंत्री ने कहा कि देश को आजादी दिलाने से लेकर कई अहम मामलों में कांग्रेस का योगदान रहा है और पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. जो लोग कहते है कि कांग्रेस ने 70 सालों में किया क्या है? उन्हें पहले अपने 6 साल का मूल्यांकन करना चाहिए. मंत्री ने कहा कि अभी देश में माहौल अच्छा नहीं है और देश के इतिहास में ऐसे हालात कभी पैदा नहीं हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देश की स्थिति को संभालना चाहिए और लगातार गिर रही अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास करना चाहिए.