जैसलमेर.राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और जैसलमेर के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने मीडिया से रूबरू होते हुए भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान-2 को लेकर बात की.
चंद्रायन 2 पर बोले बीडी कल्ला...कहा- आज हम दुनिया भर में गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने जा रहे हैं ये कांग्रेस की देन है - BD Kalla said on Chandrayaan 2
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और जैसलमेर के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने मीडिया से रूबरू होते हुए भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान-2 को लेकर बात की.
![चंद्रायन 2 पर बोले बीडी कल्ला...कहा- आज हम दुनिया भर में गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने जा रहे हैं ये कांग्रेस की देन है](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4361362-thumbnail-3x2-kalla.jpg)
बीडी कल्ला, B D Kalla
बीडी कल्ला ने कहा कि चंद्रयान 2 की सफलता कांग्रेस की देन
पढ़ें-नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल
जहां मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में आज भारत अंतरिक्ष विज्ञान में तरक्की करता दिखाई दे रहा है यह कांग्रेस सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने दूरदृष्टि दिखाते हुए इसरो की स्थापना की थी. जिसे बाद में इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और मनमोहन सिंह ने आगे बढाया था और यह कांग्रेस के समय की ही नीतियां थी. जिसके बाद आज हम दुनिया भर के सामने एक गौरवशाली क्षण के साक्षी होने जा रहे हैं.