राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का किया औचक निरीक्षण

राजसमंद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते कोविड सेंटर में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बुधवार की शाम को जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर किसान भवन का औचक निरीक्षण किया था.

जैसलमेर समाचार, Jaisalmer news
कलेक्टर ने किया कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण

By

Published : Sep 24, 2020, 8:33 PM IST

राजसमंद.जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते यहां स्थित कोविड केयर सेंटर में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में वहां संक्रमितों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बुधवार की शाम को जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर किसान भवन का औचक निरीक्षण किया.

कलेक्टर ने किया कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण

इस दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के साथ ही सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सा सुविधा के साथ भोजन और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ओर फीडबैक लिया. इस दौरान मरीजों ने बताया कि उन्हें आवश्यक सुविधाएं मिल रही है. लेकिन सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाए.

पढ़ें-राजसमंद: तहसीलदार के निर्देशन में शुरू किया गया 'नो मास्क नो टास्क' अभियान

जिला कलेक्टर ने मरीजों को बताया कि उन्हें समय पर भोजन एवं चाय आदि की व्यवस्था की जाएगी और सफाई व्यवस्था में भी सुधार किया जाएगा. उन्होंने मरीजों से कहा कि वे अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को बताएं कि कोरोना से बचने के लिए वे अवश्य ही मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और नियमित रूप से हैंड सैनिटाइजर करें.

जिला कलेक्टर ने कहा कि भर्ती मरीज व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखाई दिए, लेकिन सफाई को लेकर उनकी जो शिकायत थी. उस पर नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि वे दिन में तीन बार सफाई करवाने की व्यवस्था करें और सुबह 7 बजे, दोपहर 2 बजे और शाम 7 बजे सफाई करवाई जाए.

साथ ही सेंटर को समय-समय पर सैनिटाइज करवाने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल, नगर परिषद आयुक्त जबर सिंह भी साथ में मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर पर 24 घंटे चिकित्साकर्मी तैनात रहे. ताकि किसी भी रोगी को जांच की जरूरत पर तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details