जैसलमेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों के बाद जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है और संक्रमण रोकने के प्रयासों के साथ ही कोरोना संक्रमितों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है. जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चौधरी ने मंगलवार 20 अप्रेल को रैन बसेरा, पोकरण कोविड केयर सेन्टर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण के कोविड वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लोंग मोहम्मद व कार्यरत कार्मिकों से कोविड केयर सेन्टर में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डॉ. चौधरी ने पोकरण नगरपालिका के अधिकारी से रैन बसेरा, पोकरण कोविड केयर सेन्टर की नियमित साफ-सफाई , मरीजों के भोजन आदि व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता व सेन्टर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के संबंध में चर्चा की. उन्होंने बताया कि रैन बसेरा पोकरण कोविड केयर सेन्टर में पोकरण नगर पालिका की ओर से कोरोना मरीजों के लिए 20 बेड की व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है.
पढ़ें:चूरू में बढ़ता संक्रमण का दायरा..संक्रमित इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर किया सील
डाॅ. चौधरी की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण के कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने कोविड वार्ड में ऑक्सीजन व वेन्टीलेटरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. उस दौरान 3 वेन्टीलेटर चालू हालात में मिले तथा कोविड वार्ड की अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई. डाॅ. चौधरी ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लोंग मोहम्मद व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कोविड वार्ड में कोरोना मरीजों को भर्ती कर आवश्यक उपचार प्रदान कर लाभान्वित करने, कोरोना सैम्पलिंग कार्य, कान्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य तथा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्य का क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए.
डाॅ. चौधरी ने ग्राम चाचा में होम आईसोलेशन पर रह रहे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी तथा होम आईसोलेशन की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्य लाभ लेने की बात कही. उन्होंने ग्रामीणों को जन अनुशासन पखवाडे़ के अन्तर्गत कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सदैव मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने और बार-बार हाथ धोने की बात कही. डॉ. चौधरी की ओर से भणियाणा में कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने के संबंध में सीएचसी भणियाणा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से आवश्यक चर्चा की गई.