राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : CM गहलोत ने 1 करोड़ 11 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया - ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए. जैसलमेर जिला मुख्यालय में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से बने 850 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया.

CM Gehlot inaugurated oxygen plant, CM Gehlot virtual program
CM गहलोत ने 1 करोड़ 11 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया

By

Published : Jun 4, 2021, 10:40 PM IST

जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार 4 जून को सीएमओ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से स्थापित किए गए 850 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत लोकार्पण किया.

CM गहलोत ने 1 करोड़ 11 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया
ऑक्सीजन प्लांट के वर्च्युअल लोकार्पण समारोह में पाली से वीडियो कांफ्रेंसिंग में ऑनलाइन उपस्थित अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर में ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इससे बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और इसका लाभ गंभीर रोगियों की जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. मंत्री शालेह मोहम्मद ने लोकार्पण और चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं विस्तार तथा जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया.

मंत्री शालेह मोहम्मद ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किए जाने पर भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सम्बल प्राप्त होगा.

ऑक्सीजन सुविधा के लिए जिला अस्पताल हुआ आत्मनिर्भर-
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने इस मौके पर मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए बेहतर प्रबंधनों की सराहना की एवं कहा कि इसी का परिणाम है कि कोरोना संक्रमण में कमी आयी है. उन्होंने जैसलमेर जिला अस्पताल में 850 एलपीएम ऑक्सीजन का लोकार्पण करने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि जिला कलक्टर आशीष मोदी के प्रयासों से पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा मात्र 28 दिन में इस ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित कर चालू किया है.

ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार वैक्सीन के ऑर्डर देने में लेट हो गई, इसलिए वैक्सीन मिलने में हो रही परेशानी - महेश जोशी

बेहतर चिकित्सा सुविधा देने पर जताया आभार-
विधायक धनदे ने जैसलमेर जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिये गये सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से जिला अस्पताल में चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ पर्याप्त मात्रा में मिला है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि जिले में चिकित्सा सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये की आवश्यकता रहेगी. उन्होंने बताया कि इसमें से 6 करोड़ रुपये भामाशाहों और दानदाताओं के सहयोग से संग्रहित करेंगे और शेष 6 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details