पोकरण (जैसलमेर). राजस्थान सरकार की अशोक गहलोत सरकार ने साल 2021 के मदरसों में बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल का तोहफा मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत राज्य के अलग-अलग जिलों के 36 मदरसों में 5 करोड़ 38 लाख की लागत से विकास कार्य करवाने की वित्तीय से विकास कार्य कराने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
राज्य के अल्पसंख्यक मामलात वक्त एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने नव साल का प्रदेश वासियों को तोहफा देते हुए प्रदेश के विभिन्न मदरसों के आधुनिकीकरण की फाइलों को स्वीकृति दी. मंत्री साले मोहम्मद ने बताया सरकार की मंशा है कि मदरसों में अध्ययन कर रहे छात्रों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है. अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अधीन चलने वाले पंजीकृत मदरसों के आधुनिकीकरण के 36 मदरसों में 5 करोड़ 38 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति राजस्थान सरकार ने जारी की है.