जैसलमेर.बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले को लेकर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने गुरुवार को बसपा के सभी विधायकों को 8 अगस्त तक नोटिस तामील करने के निर्देश दिए थे. जिस पर शुक्रवार को जैसलमेर CJM कोर्ट के 2 कर्मचारी होटल सूर्यगढ़ पहुंचे.
बसपा विधायकों को CJM कोर्ट के कर्मचारियों ने नोटिस किया तामील सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके साथ हाइकोर्ट का एक कर्मचारी भी था. इन कर्मचारियों की ओर से सभी बसपा के 6 विधायकों को नोटिस तामील करवाया गया. अब सभी की नजरें हाईकोर्ट पर टिकी हैं. आगामी 11 अगस्त को इस मामले में हाईकोर्ट की एकलपीठ का फैसला आने की उम्मीद है.
नोटिस तामील करवाने की जानकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को भी दे दी गई है. अब इन विधायकों द्वारा जल्द ही इस नोटिस का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी और नोटिस का जवाब दिया जाएगा. वहीं होटल सूर्यगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाक चौबंद कर दी गई है और पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ अब होटल के आस-पास नेटवर्क काम नहीं कर रहा है.
यह भी पढे़ं :गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL
सूत्रों के हवाले से खबर है कि हाल ही में होटल सूर्यगढ़ में 5 जैमर लगाए गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर एक लिस्ट वायरल हो रही है, हालांकि ये लिस्ट कितनी पुख्ता है इसके बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कुल मिलाकर बसपा विधायकों के नोटिस तामील करने और होटल सूर्यगढ़ में सुरक्षा और अधिक कड़ी करने की चर्चाएं आज दिन भर सियासी गलियारों का केंद्र बनी रही है और 14 अगस्त तक ये चर्चा का विषय बना रहेगा.